बिहारशरीफ के सुभाष पार्क में घुमने जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। सुभाष पार्क का सौंदर्यीकरण किया जाएगा । साथ ही अब उन्हें बोटिंग के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि बिहारशरीफ नगर निगम ने सुभाष पार्क में बोटिंग की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए छह और बोट कोलकाता से मंगवाए हैं। यानि सुभाष पार्क में अब बोटों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। पहले सुभाष पार्क में 4 ही बोट थे। जिसकी वजह से बोटिंग के शौकिनों को बोटिंग के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था। शहर की महापौर वीणा कुमारी और उपमहापौर फुल कुमारी ने कोलकाता से मंगवाए गए 6 नए बोटों का शुभारंभ किया। इस मौके पर मेयर और डिप्टी मेयर दोनों ने लाइफ गार्ड पहनकर बोटिंग का लुफ्त भी उठाया। मेयर वीणा कुमारी ने कहा कि सुभाष पार्क शहर का एकमात्र ऐसी जगह है जहां लोग परिवार के साथ घुमने आते हैं और बोटिंग का मजा उठाते हैं लेकिन बोटों की कम संख्या की वजह से उन्हें काफी लंबा इंतजार करना पड़ता था। जिससे कई बार उन्हें बिना बोटिंग किेए ही लौट जाना पड़ता था। लेकिन अब बोटों की संख्या बढ़ने जाने के बाद उन्हें निराशा हाथ नहीं लगेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्क के सौंदर्यीकरण के लिेए झरनों का मरम्मत भी जल्द करवाया जाएगा। उधर, नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल ने बताया कि बिहारशरीफ में सुभाष पार्क के तर्ज शहर के बाकी पार्कों का भी विकास किया जाएगा ।
इसे भी पढ़िए- सुभाष पार्क में गुंडागर्दी करने वाले पांच नशेड़ी मजनूं गिरफ्तार