बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना में तीन पुलिस वालों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है . साथ ही डीजीपी के आदेश पर तीनों पुलिस वालों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
क्यों हुई कार्रवाई
दरअसल, तीनों पुलिसवालों पर आरोप है कि 25 मार्च को लॉकडाउन के दौरान पटना में एक सब्ज़ी व्यापारी के घूस न देने पर गोली मार दी थी. बताया जा रहा है कि सोनू साव नामक का एक व्यापारी आलू से लदे एक वाहन को लेकर दानापुर आ रहा था . पहले तीनों पुलिसकर्मियों ने उसे रोका और घूस मांगी. लेकिन जब वहां और लोग इकट्ठा हो गये तब एक पुलिस वाले ने पिस्टल से सोनू को गोली मार दी जो उसकी जांघ में लगी. बाद में घायल व्यापारी को दानापुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
तीनों पुलिस वाले बर्खास्त
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कार्रवाई करते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है . जिन तीन पुलिस वालों को नौकरी से बर्खास्त किया गया है। उसमें अनिरुद्ध कुमार, रजनीश कुमार और बबलू कुमार शामिल हैं.
जेल भेजे जा चुके हैं तीनों पुलिसवाले
तीनों पुलिसवालों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । वहीं घायल सब्जी व्यापारी की स्थिति स्थिर बनी हुई है ।