दुर्गापूजा के लिए बदल गया बिहारशरीफ का ट्रैफिक रूट.. जानिए कौन-कौन रास्ते रहेंगे बंद

0

अगर आप बिहारशरीफ में रहते हैं या बिहारशरीफ से होकर कहीं आते जाते हैं तो ये ख़बर आपके लिए बहुत जरुरी है । क्योंकि बिहारशरीफ में दुर्गापूजा को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है । विजयादशमी तक कई रूट पर गाड़ियों का परिचालन बंद करने का आदेश दिया गया है ।

नई एडवाइजरी के मुताबिक, शेखपुरा और बरबीघा से जो बसें बिहारशरीफ होते हुए पटना जाती हैं.. वे सभी गाड़ियां अब नकटपुरा बाईपास से सोहसराय हाल्ट और मोरा पचासा होते हुए पटना जाएगी। इसके अलावा अस्थावां और बरबीघा की ओर से आने वाले सभी गाड़ियां खंदकपर स्थित बरबीघा बस स्टैंड तक ही जा पाएगी.. इन गाड़ियों की शहर में एंट्री पर बैन है

तो वहीं, रहुई की तरफ से आने वाली गाड़ियों को नेशनल हाई स्कूल शेखाना तक ही जा पाएगी.. उससे आगे शहर में प्रवेश रोक दिया गया है ।
बख्तियारपुर की ओर से आने वाले सभी प्रकार की गाड़ियां पचासा मोड़ से बाईपास होकर जाएंगे। 17 नंबर चौक से सोहसराय बाजार की तरफ गाड़ियों के प्रवेश पर बैन लगा दिया गया है ।

बड़ी पहाड़ी बाईपास मोड (मामू भगना के पास) से बड़ी पहाड़ी की ओर सभी प्रकार के फोर व्हीलर कॉमर्शियल गाड़ियों की एंट्री पर बैन रहेगी
राजगीर मोड़ के तरफ से आने वाले सभी गाड़ियों को सोगरा कॉलेज, बिहारशरीफ मोड़ के आगे नहीं जाने दिया जाएगा
कारगिल बस स्टैंड को अस्थायी सरकारी बस स्टैंड बनाया गया है। नवादा से पटना जाने वाली सभी सरकारी बसें बाईपास होते ही जाएगी
पटना से बिहारशरीफ आने वाले सभी सरकारी बसें भी बाईपास होते हुए ही कारगिल बस स्टैंड तक जाएगी। यानि बिहारशरीफ के सरकारी बस स्टैंड में कोई भी बसें नहीं आएंगी।

दुर्गापूजा को देखते हुए बिहारशरीफ में कई जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। जिन जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है । उसमें कन्या उच्च विद्यालय सोहसराय. नई रहुई रोड मोड़ के पास, नेशनल उच्च विद्यालय से शेखाना के मैदान में, सोगरा कॉलेज बिहार शरीफ के मैदान में, बरबीघा बस स्टैंड परिसर में, बाजार समिति परिसर में और कारगिल बस स्टैंड परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यानि इन जगहों पर आप गाड़ी पार्क कर सकते हैं

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In काम की बात

Leave a Reply

Check Also

हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, कोलकाता से बिहार आ रही थी बस

इस वक्त एक बड़ी और बुरी ख़बर झारखंड के हजारीबाग से आ रही है। हजारीबाग में बड़ा सड़क हादसा …