JDU विधायक के इंजीनियर बेटे की संदिग्ध मौत, गाड़ी में मिली लाश..

0

बिहार के राजनीतिक गलियारे से एक दुखद खबर आई है. जेडीयू विधायक के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. जेडीयू विधायक के बेटे की लाश उसकी लग्जरी कार में मिली है. वो महज 30 साल का था

क्या है पूरा मामला
सुपौल के त्रिवेणीगंज से जेडीयू विधायक वीणा भारती के बेटे बंटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वीणा भारती के बेटे बंटी की उम्र 30 साल की थी। वो अपना फोर व्हीलर ठीक कराने पूर्णिया आया था, जहां गाड़ी में ही उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ में चाकू घोंपकर डॉक्टर की हत्या, दोनों कंपाउंडर घायल, लोगों ने हत्यारे को जमकर पीटा

परिजनों का क्या कहना है
परिजनों के मुताबिक बंटी ने 10 दिन पहले अपनी गाड़ी सर्विसिंग के लिए महिंद्रा के शो रूम में दिया था. जो पूर्णियां के मरंगा थाना क्षेत्र में है. शनिवार को रिश्ते में अपने एक भांजे शंभू पासवान के साथ अपनी गाड़ी लाने पूर्णिया के मरंगा गया था. महिंद्रा शोरूम पहुंचने के बाद बंटी ने गाड़ी लेने के दौरान चलाकर चेक किया। उसके बाद अपने भांजे को बिलिंग के लिए भेज खुद गाड़ी में एसी चलाकर बैठ गया।

गाड़ी में बेहोश पड़ा था
शंभू पासवान का कहना है कि वो बिलिंग कराकर करीब घंटे भर बाद लौटा. तो देखा कि बंटी गाड़ी में ही बेहोशी की हालत में पड़ा है। चेहरे पर पानी मारने के बाद भी वो नहीं उठा तो चिल्लाने लगा। उसके बाद शोरूम के कर्मचारी भी वहां पहुंच गए. सभी ने मिलकर उठाया और पूर्णिया सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम में होगा खुलासा
मौत की असली वजह क्या है ये तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन डॉक्टर प्रथम दृष्टया मौत की वजह हार्ट अटैक को बता रहे हैं

तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था बंटी
बंटी अपने तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। वो पटना के NIT का छात्र था औऱ चुनाव प्रचार के दौरान से ही अपनी मां के साथ लगा था. उसके पिता विश्व मोहन भारती का काफी पहले निधन हो गया था। मां वीणा भारती त्रिवेणीगंज सीट से लगातार दूसरी बार चुनाव जीती हैं। अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित इस सीट पर पिछले 4 बार से जदयू का ही कब्ज़ा रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव में वीणा भारती ने आरजेडी उम्मीदवार संतोष कुमार को 3031 मतों से हराया है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अपराध

Leave a Reply

Check Also

हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, कोलकाता से बिहार आ रही थी बस

इस वक्त एक बड़ी और बुरी ख़बर झारखंड के हजारीबाग से आ रही है। हजारीबाग में बड़ा सड़क हादसा …