नालंदा जिला में मुखिया प्रत्याशी की जीत के बाद जमकर जश्न मनाया गया। जश्न में फायरिंग की गई। खास बात ये है कि जो फायरिंग कर रहे थे वे नाबालिग हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि इसपर कब कार्रवाई होगी? सोचिए अगर ये गोली किसी को लगती तो क्या होता ? पहले भी इस तरह की हर्ष फायरिंग कई लोगों की जान जा चुकी है । हर्ष फायरिंग पर सुप्रीम कोर्ट तक ने रोक लगा रखी है
क्या है मामला
ये वायरल वीडियो नालंदा जिला के मानपुर थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि पलटपुरा पंचायत में मुखिया प्रत्याशी की जीत के बाद जश्न मनाया गया। जश्न में ऑटोमैटिक राइफल से फायरिंग की।
वीडियो में क्या है
ये वीडियो महज 17 सेकंड का है । जिसमें एक छत पर बड़ी संख्या में बच्चे और युवक जमा हैं। एक नाबालिग के हाथ में ऑटोमैटिक रायफल है । रायफल को वो ऊपर आसमान की ओर ताने हुए है । इसी दौरान पीछे से कुछ लड़के वीडियो बना रहें है ।
इसे भी पढ़िए-नालंदा में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी.. मृतक और बाहरी भी डालेंगे वोट ?
वीडियो बनाने वाला लड़का कहता है.. अरे फायरिंग करिही ना रे.. वीडियो बन रहलो हे.. इतना कहने के बाद नाबालिग लड़का जिसकी उम्र कोई 14-15 साल होगी वो फायरिंग करता है ।
उसके फायरिंग करने के बाद एक वहां मौजूद एक अधेड़ उम्र का शख्स जो शर्ट और लुंगी पहने हुए है वो उसके हाथ से रायफल लेता । इसके बाद वहां मौजूद दूसरा नाबालिग लड़का उसके हाथ से रायफल लेता है और बिना कुछ देखे हुए हवाई फायरिंग करता है । फायरिंग के बाद दोनों नाबालिग लड़कों का भाव कुछ ऐसा था कि जैसे उसने जंग जीत लिया हो।
नालंदा लाइव के सवाल
1. अगर फायरिंग के वक्त कुछ गलती हो जाती और लोगों की जान चली जाती तो जिम्मेदार कौन होता ?
2. नाबालिग के हाथों में ऑटोमैटिक राइफल किसने दिया ?
3. क्या ये लाइसेंसी राइफल है या फिर अवैध तरीके से इसे रखा गया ?
4. अगर लाइसेंसी है तो फिर उसका लाइसेंस रद्द क्यों नहीं होना चाहिए?
5. अगर अवैध तरीके से रखा गया है तो फिर उसपर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई क्यों नहीं होनी चाहिए?
अब देखना है कि नालंदा पुलिस इस वीडियो पर कार्रवाई करती है या फिर चिरनिद्रा में सोयी रहती है?