बिहार पुलिस में सिपाही के पद कार्यरत करीब छह हजार पुलिसकर्मियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। राज्य पुलिस मुख्यालय ने इन छह हजार सिपाहियों को आगामी 11 मार्च को आयोजित होने वाली दरोगा नियुक्ति की लिखित परीक्षा में शामिल होने की अनुमति प्रदान कर दी है। ऐसे पुलिसकर्मियों को उप चुनाव की ड्यूटी से भी मुक्त कर दिया गया है।
दरअसल, पुलिस के करीब छह हजार सिपाहियों ने बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा आयोजित दरोगा बहाली परीक्षा के लिए आवेदन किया था। इन पुलिसकर्मियों ने इसके लिए अपने-अपने एसपी से पूर्वानुमति भी ली थी। लेकिन लिखित परीक्षा की तिथि उप चुनाव से टकरा जाने के कारण कई जिलों के एसपी ने इनके परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगा दी थी।
रोहतास व भागलपुर के एसपी व एसएसपी ने तो यहां तक कह डाला था कि यदि कोई भी पुलिसकर्मी उपचुनाव की ड्यूटी छोड़कर परीक्षा में शामिल होता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राज्य के डीजीपी से गुहार लगाई। जिसके बाद डीजीपी केएस द्विवेदी ने एक निर्देश जारी कर दरोगा की लिखित परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी छह हजार सिपाहियों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति देने का निर्देश दिया। बिहार पुलिस मेन्स एसोसिएशन ने डीजीपी के इस फैसले का स्वागत किया गया है।