नालन्दा: नर्तकियों के ठुमके पर फायरिंग में मुखिया के देवर पर केस, दबंग से डरती है पुलिस

0

सिलाव थाना क्षेत्र के नानंद गांव में बर्थडे पार्टी के दौरान नर्तकियों के ठुमके के बीच हर्ष फायरिंग और जाम छलकाने का वीडियो रविवार को वायरल हुआ।सूत्रों कि माने तो यह वीडियो 23 अगस्त की रात सिलाव के नानन्द गांव के निवासी मंटू राउत के बेटे की बर्थडे पार्टी की है। इस पार्टी में जो दबंग फायरिंग करता हुआ दिख रहा है उसे एक स्थानीय जनप्रतिनिधि का रिश्तेदार बताया जा रहा है दबंग पार्टी में अपने जनप्रतिनिधि रिश्तेदार के बॉडीगार्ड के साथ आया था एवं बॉडीगार्ड की मौजूदगी में ही अवैध हथियार से फायरिंग कर रहा था और कुछ लोग नशे में नर्तकईयों के ठुमके के साथ ठुमके लगाते हुए दिख रहे हैं वायरल वीडियो नालंदा जिले में एक बार फिर से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं । वही इश मामले में राजगीर डीएसपी सोमनाथ प्रसाद ने कहा कि केश दर्ज कर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई में जुट गई है।

मुखिया का अंगरक्षक भी झूमते हुए आ रहा नजर

घटना के दौरान मुखिया के अंगरक्षक की मौजूदगी की जांच चल रही है। वायरल वीडियो की चर्चा इलाके में जोर शोर से है सिलाव प्रखंड के ग्रामीणों में चर्चा है कि पुलिस ने केस दर्ज कर सिर्फ खानापूर्ति की है वायरल वीडियो में मुखिया के अंगरक्षक भी डांस के दौरान स्टेज के समीप सिविल ड्रेस में झूमते दिख रहे हैं इसके अलावा कुछ लोग हाथ में शराब भरा गिलास लिए नशे में झूम रहे हैं बावजूद इसके सिर्फ एक को आरोपी बनाया गया मुखिया के आरोपी दबंग देवर के गिरफ्तारी पर भी ग्रामीण संदेह व्यक्त कर रहे हैं।बहरहाल अब देखने वाली बात होगी कि इश मामले में पुलिस आगे क्या करती है।

Load More Related Articles

Check Also

CM नीतीश की बेटे की शादी तय.. जानिए कब निकलेगी निशांत की बारात ?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एकलौते संतान निशांत कुमार को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है। …