बिहार को मिले तेजतर्रार 12 युवा IAS अफसर.. जानिए किसकी कहां हुई पोस्टिंग

0

बिहार को 12 युवा और तेजतर्रार IAS ऑफिसर मिले हैं. ये सभी अफसर 2019 बैच के IAS हैं.

ट्रेनिंग के बाद पहली पोस्टिंग
UPSC में चयन के बाद ये सभी IAS अफसर मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी में ट्रेनिंग की। इसके बाद इन्हें सबका कैडर अलाउट हुआ। जिसमें 12 IAS अफसरों को बिहार कैडर मिला है । जिसके बाद होम कैडर को सौंप दिया गया है।

ADM के तौर पर पहली ट्रेनिंग
मसूरी में ट्रेनिंग लेने के बाद अब इनका प्रैक्टिकल ट्रेनिंग शुरू हो गया है । इन्हें एडीएम के तौर पर तैनाती की गई है ।

किसकी किस जिले में तैनाती
समीर सौरभ- मोतिहारी
कुमार अनुराग- बेतिया
सुमित कुमार- नालंदा
सौरभ सुमन यादव- गया
प्रीति- मधुबनी
खुशबू गुप्ता- मुजफ्फरपुर
नवीन कुमार- सासाराम
यतेंद्र कुमार पाल- पटना
विक्रम विरकर- समस्तीपुर
प्रियंका रानी- दरभंगा
दीपक कुमार मिश्रा- सुपौल
स्पर्श गुप्ता- बेगूसराय

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In पुलिस प्रशासन

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…