सड़क हादसे में पुलिसकर्मी की मौत.. सर्किल इंस्पेक्टर समेत दो पुलिसवाले जख्मी

0

बिहार शरीफ के सर्किल इंस्पेक्टर और डीआईयू प्रभारी मुश्ताक अहमद समेत दो लोग जख्मी हो गए हैं. जबकि उनके ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है । मृतक आरक्षी बिहारशरीफ का ही रहने वाला था और दो साल पहले ही नौकरी ज्वाइन की थी.

क्या है पूरा मामला
हादसा दनियावां के पास हुआ. बताया जा रहा है कि सर्किल इंस्पेक्टर का ड्राइवर बोलेरो को सड़क किनारे खड़ा कर शौच करने लगा. तभी सिलाव से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. जिसमें ड्राइवर तरुण कुमार की मौके पर हो गई. जबकि डीआयू प्रभारी मुश्ताक अहमद गंभीर जख्मी हो गई.

दो पहले ज्वाइन की थी नौकरी
मृतक आरक्षी ड्राइवर बिहार थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव का रहने वाला था. उसके पिता का नाम प्यारे पासवान है. बताया जा रहा है कि तरुण ने दो साल पहले ही नौकरी ज्वाइन की थी. उसकी मौत की खबर मिलने के बाद घर में कोहराम मचा है

जांच के सिलसिले में गए थे
सर्किल इंस्पेक्टर मुश्ताक अहमद एक केस के जांच के सिलसिले में गए थे. हादसे में संजीत कुमार नामक सिपाही भी जख्मी हो गया. आपको बता दें मुश्ताक अहमद की गिनती सूबे के तेजतर्रार पुलिस अफसर के तौर पर होती है. उन्हें भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया जा चुका है.

पुलिस महकमे में शोक
आरक्षी ड्राइवर तरुण की मौत पर पुलिस महकमे में शोक की लहर है. एसपी नीलेश कुमार ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि तरुण की मौत से काफी आहत हूं। ईश्वर आरक्षी के स्वजन को दुख सहने की शक्ति दें। वहीं मो.मुश्ताक ने कहा कि विभाग ने एक होनहार पुलिस कर्मी को खो दिया। वो काफी मेहनती और मिलनसार था। साथी मोहित ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि तरुण अब नहीं रहे। काफी अच्छे व्यक्ति थे।

स्कॉर्पियो ड्राइवर की पहचान हुई
टक्कर के बाद स्कॉर्पियो सड़क किनारे पानी भरे गड्ढ़े में जा गिरा। जिसमें स्कॉपियो सवार भी युवक मामूली रूप से जख्मी हुआ। स्कॉर्पियो सवार युवक की पहचान अजीत और जनित कुमार के तौर पर हुई है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अपराध

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…