मंत्री श्रवण कुमार के सामने भिड़ गए उनके समर्थक.. जमकर हुई मारपीट

0

चुनावी साल है ऐसे में बिहार सरकार के मंत्री और विधायक ताबड़तोड़ उद्घाटन कर रहे हैं. मंत्री जी रोजाना कहीं शिलान्यास तो कहीं उद्घाटन कर रहे हैं। ऐसे में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भी एक कार्यक्रम में शरीक होने पहुंचे थे. जहां उनके समर्थक आपस में भिड़ गए.

क्या है पूरा मामला
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार नालंदा जिला के नूरसराय प्रखंड के चकसुंदर गांव पहुंचे थे. जहां नई सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा था. मंत्री श्रवण कुमार ने शिलान्यास किया. इसी दौरान हंगामा होने लगा

मंत्री जी ने देखा फिर रवाना हो गए
मंत्री जी ने हो हल्ला सुना तो पीछे मुड़कर देखा. लेकिन दो गुट के लोग उनके समर्थक ही थे. चुनावी साल में वक्त की नजाकत को समझते हुए मंत्री जी बिना बीच बचाव किए वहां से चल दिए

जमकर हुई गुत्थम गुत्थी
मंत्री जी के जाने बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घुसे और पत्थर चलें। हालांकि बाद में स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कराके मामले को शांत कराया. मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि ग्रामीणों की जो भी समस्या है उसपर अनदेखी नहीं की जाएगी। अगर सड़क निर्माण में धांधली की जा रही है तो उसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

गांववालों का आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ लोगों की मिलीभगत से सड़क को दूसरे जगह से निर्माण कराया जा रहा है जिसका फायदा उन लोगों को नहीं मिल पाएगा. किसानों का कहना था कि संवेदक एक तरफ सरकारी पईन को बचा खेती करवाने के लिए छोड़ दिए हैं तो दूसरी ओर रैयती जमीन से मिट्टी काट पईन का रूप देने का काम कर रहे हैं. जिससे कि हम लोग का खेत बर्बाद हो गया है.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In राजनीति

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…