10 साल मलाई खाने के बाद श्याम रजक को हुआ गलती का अहसास..जानिए पूरा मामला

0

बिहार के बर्खास्त मंत्री और जेडीयू के निलंबित विधायक श्याम रजक को 10 साल बाद अपनी गलती का अहसास हुआ है । श्याम रजक ने 10 साल बाद घरवापसी कर ली है. यानि वे वापस आरजेडी में शामिल हो गए हैं. तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

नीतीश सरकार पर बोला हमला
आरजेडी में शामिल होने पर श्याम रजक ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. रजक ने कहा कि नीतीश कुमार के साथ रहकर मैंने 10 साल बर्बाद कर दिए। अब सामाजिक न्याय की लड़ाई लडूंगा। नीतीश कुमार सिर्फ अफसरों की सुनते हैं। पार्टी के कई मंत्री, विधायक और जन प्रतिनिधि खुद को प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं। आगे-आगे देखिए होता है क्या।

तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला
वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि श्यामजी अपने पुराने और असली घर में आए इसकी हम सब लोगों को खुशी है। उन्होंने कहा कि जदयू हो या डबल इंजन की सरकार, जिस प्रकार से सरकार चल रही है उसमें जन प्रतिनिधियों का कोई महत्व नहीं रह गया है। कोई इज्जत नहीं रह गया है। अफसरशाही लागू हो गई है। कोरोना में पूरा सिस्टम कोलैप्स कर गया। बिहार बाढ़ से डूब रहा है और नीतीश को अपनी कुर्सी की पड़ी है। वो राजनीति करने में जुटे हैं।

11 साल पहले छोड़ा था लालू का साथ
आपको बता दें कि श्याम रजक ने साल 2009 में लालू प्रसाद यादव का साथ छोड़कर नीतीश कुमार का दामन थाम लिया था. तब उन्होंने लालू यादव को ललकारा था औऱ कहा था कि पटना के गांधी मैदान में आकर फरिया लें. 10 सालों तक नीतीश सरकार में मंत्री रहे. अब वे मौसम वैज्ञानिक की तरह चुनाव से पहले पलटी मार गए. क्योंकि इस बार फुलवारी सीट बीजेपी के कोटे में जाना तय माना जा रहा है ।

नीतीश कुमार ने किया बर्खास्त
यहां पर ये भी बता दूं कि रविवार को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पहले जेडीयू ने श्याम रजक को 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया. उसके बाद नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया. जिसके बाद वो आरजेडी में शामिल हो गए हैं .

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In राजनीति

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…