जब लोगों ने पूछा.. स्मार्टसिटी छोड़िए पहले आतंकवादी मच्छर से बचाइए, तो क्या हुआ ?

0

बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी बननेवाला है। शहर चकमक करेगा लेकिन लोग अभी परेशान हैं। शहरवासियों को मच्छर किसी आतंकवादी से कम नहीं लगता है। लोग अब नगर आयुक्त से पूछने लगे है कि स्मार्टसिटी तो बनाइए लेकिन मच्छर के आतंक से निजात दिलाइए। दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल बिहारशरीफ के लोगों के सवालों का जवाब दे रहे थे। ज्यादातर सवाल जवाब स्मार्टसिटी को लेकर हुए। कोई जानना चाह रहा था कि जब बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी बन जाएगा तो क्या- क्या बदल जाएगा ? किसी के सवाल थे कि कहां मॉल बनेगा ? कोई पूछा कि ट्रैफिक जाम से कैसे निजात मिलेगी ? इन सवालों के जवाब तो नगर आयुक्त दे रहे थे । लेकिन इसी बीच एक और सवाल पूछा गया जिसे सुनते ही वहां मौजूद लोग तो हस पड़े लेकिन नगर आयुक्त के चेहरे पर शिकन दे गया। एक शख्स ने पूछा.. सर, स्मार्टसिटी जब बनेगा तक बनेगा लेकिन अभी इन आतंकवादी मच्छरों का क्या करें ? ये जीने नहीं दे रहा है ? ये मच्छर तो दिन भी काटते हैं ? सर, इन आतंकवादियों से छुटकारा कब मिलेगा ? ये सवाल सुनते ही नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल पहले थोड़े असहज हुए फिर उन्होंने कहा कि मच्छरों से निजात दिलाने के लिए सभी वार्डों के नाले-नालियों में स्प्रे मशीन से मच्छर मारक दवा का छिड़काव किया जाएगा। प्रत्येक वार्ड जमादार को प्रति दिन नाले-नालियों में दवा का छिड़काव कराने के लिए 2.5 लीटर मच्छर मारक दवा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में ही सभी वार्ड जमादार को दवा का छिड़काव कराने के लिए एक-एक मशीन चलित स्प्रे मशीन मुहैया करा दी गई है। उन्हें निर्देश दिया गया कि सभी छोटे-बड़े नाले-नालियों में मच्छर मारक दवा का छिड़काव कराना सुनिश्चित करें। साथ ही चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर कोई कर्मचारी अपने काम में लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

इसे भी पढि़ए- बिहारशरीफ के किस वार्ड में कब होगी फॉगिंग.. जानिए

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…