स्कूली बच्चों के लिए गांजा पीने का अड्डा बन रहा है बड़ी पहाड़ी

0

बिहारशरीफ के बड़ी पहाड़ी को सरकार एक ओर जहां पर्यटन के तौर पर विकसित कर रही है। वहीं, दूसरी ओर ये गंजेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है। इसमें ज्यादातर 10 वीं और 12वीं के बच्चे हैं।

क्या है पूरा मामला
नालंदा लाइव को लगातार ये शिकायत मिल रही थी कि बड़ी पहाड़ी नशेड़ियो के लिए सेफ जगह बनता जा रहा है। जिसमें स्कूली बच्चे हैं। लोगों की शिकायत पर नालंदा लाइव ने अपने रिपोर्टर को बड़ी पहाड़ी पर भेजा और हकीकत जानने की कोशिश की ।

सिगरेट में गांजा भरकर पीते हैं बच्चे
नालंदा लाइव रिपोर्टर जब बड़ी पहाड़ी पर स्थित मंदिर के पास गया तो देखा कि वहां अलग-अलग झुंड में स्कूली बच्चे बैठे हैं। रिपोर्टर को देखते ही वो बच्चे थोड़ा ठिठके। लेकिन वो नालंदा लाइव रिपोर्टर उससे अंजान बना रहा और उनके साथ घुलने मिलने की कोशिश की।

बच्चों ने किया खुलासा
कुछ देर बाद नालंदा लाइव रिपोर्टर बच्चों के साथ घुल मिल गया। वे उनसे बातें करने लगे। वे कागज में गांजा भर रहे थे। नालंदा लाइव रिपोर्टर ने पूछा
सवाल– क्या आप लोग रोज यहां आते हैं
जवाब– हां, अंकल रोज आते हैं
सवाल- आप लोग इसमें गांजा भरकर पीते हैं
जवाब- ( झिझकते हुए) हां, अंकल कभी कभी पी लेते हैं
सवाल- आप पढ़ाई करते हैं
जवाब- हां अंकल, 12वीं की पढ़ते हैं.
सवाल– किस स्कूल में पढ़ते हैं
जवाब- (नामी प्राइवेट स्कूल) का नाम लिया
सवाल- गांजा क्यों पीते हैं
जवाब- अंकल शराब बंदी की वजह से गांजा ही सहारा है
इस दौरान दूसरे छात्र ने पूछा, अंकल आप क्यों पूछ रहे हैं? आप भी पीएंगे क्या ?
नालंदा लाइव रिपोर्टर ने कहा कि हम बड़ी पहाड़ी घूमने आए हैं । आप लोग बैठे थे तो सोचा आपलोग से बात की जाए
नालंदा लाइव रिपोर्टर ने अब दूसरे छात्र से सवाल पूछा
सवाल- आप कहां पढ़ाई करते हैं
जवाब- अंकल, नोएडा में अमेटी स्कूल में पढ़ते हैं। पिछले साल ही 12वीं पास किया था।
सवाल- आपको पीने की आदत कॉलेज में लगी क्या
जवाब- नहीं अंकल, यहीं से शुरू हो गई थी
सवाल- गांजा कहां से लाते हैं?
जवाब- अंकल आप भी हद करते हैं, हर गुमटी में ही मिलता है .
सवाल- घरवाले को पता है
जवाब- चुपके से आते हैं अंकल, पीने के थोड़ी देर मूड अच्छा रहता है ।
सवाल- गांजा खरीदने के लिए पैसे कहां से लाते हैं
जवाब- मम्मी पापा से किताब खरीदने या जूस पीने के नाम पर पैसे मांगते हैं । आसानी से मिल जाता है ।
सवाल- गांजा के अलावा भी कुछ ट्राई किया है क्या
जवाब- ( नोएडा में पढ़ने वाला छात्र) अंकल, हमने तो ब्राउन शुगर से लेकर हर चीज ट्राई किया है। यहां भी अब मिलने लगा है ।
सवाल- आपके मम्मी पापा क्या करते हैं

इसके जवाब में अधिकतर बच्चों के माता पिता बिजनेस मैन निकले तो कई के पिता सरकारी अधिकारी जैसे डॉक्टर इंजीनियर हैं । नालंदा लाइव रिपोर्टर ने ऐसे ही कई बच्चों से बात की, हर बच्चों का यही जवाब था। फिर नालंदा लाइव ने अपने रिपोर्टर को अगले दिन अलग समय पर बड़ी पहाड़ी पर भेजा। तो देखा कि इस बार अलग बच्चे थे। लेकिन जवाब करीब करीब यही था।

ऐसे में नालंदा लाइव जिला प्रशासन से अपील करता है कि नशे की चुंगल में फंसते भारत की भविष्य को बचाएं। साथ ही वैसी जगहों की पहचान कर वहां पर पुलिस बल की तैनाती या पेट्रोलिंग कराएं ताकि बच्चों का भविष्य अंधकारमय होने से बच सके

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…