नालंदा में आंधी तूफान, चलती ऑटो पर गिरा पेड़

0

नालंदा जिला और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को धूलभरी आंधी आई और हल्की बारिश भी हुई। आंधी और बूंदाबांदी की वजह से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं, हादसा भी हुआ. जिसमें की लोग जख्मी हो गए. तो वहीं, कई जगहों पर बिजली के तार टूट गए जिसकी वजह से बिजली प्रभावित हुई

चलती ऑटो पर गिरा पेड़
तेज आंधी की वजह से बिहारशरीफ नूरसराय रोड पर कूट फैक्ट्री के पास चलती ऑटो पर एक पेड़ गिर गया। जिसमें कई लोग जख्मी हो गए। गनीमत ये रही कि पेड़ गिरने के बावजूद ड्राइवर ने अपना संतुलन नहीं खोने दिया. जिसकी वजह से ऑटो पलटा नहीं. नहीं तो कई लोगों की जान भी सकती थी.

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
हादसे के तुरंत बाद वहां पर लोगों की भीड़ लग गई. घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में अस्पताल पहुंचाया. वहीं, हादसे की वजह से ट्रैफिक बाधित हुई. जिसे बाद में दुरुस्त किया गया. सड़क पर से पेड़ को हटाने के बाद यातायात सुचारू हुआ

बिजली बाधित हुई
तेज आंधी की वजह ग्रामीण इलाकों में बिजली बाधित हुई. कई जगहों पर बिजली के तार टूटने की खबर भी सामने आई. हालांकि बाद में बिजली विभाग ने उसे दुरुस्त कर दिया है .साथ ही आंधी और हल्की बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है .

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…