मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वोट डालने के बाद दे दिया बड़ा बयान.. क्या कहा जानिए

0

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुबह सुबह ही अपने वोट डाले. नीतीश कुमार इस बार पहली बार बख्तियारपुर में वोट नहीं डाला. इस बार उन्होंने ने अपना बदला लिया था। इस बार उन्होंने पटना में वोट डाला. पटना के राजभवन के स्कूल में उन्होंने वोट डाला

चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि इतने लंबे चरणों में लोकसभा चुनाव नहीं होना चाहिए .सीएम नीतीश कुमार का कहना है कि गर्मी में चुनाव नहीं होना चाहिए और इसे लेकर चुनाव आयोग को विचार-विमर्श करना चाहिए. नीतीश कुमार ने कहा, कि हम एक सुझाव देना चाहते हैं. एक सर्वदलीय मीटिंग होनी चाहिए. मेरे दिमाग में भी ये बात है और आम लोगों से भी मैंने इस बारे में बात की है और सभी लोगों की यह राय थी कि इतनी ज्यादा गर्मी में इतना लंबा चुनाव अभियान चलना ये उपयुक्त नहीं है.

कब होने चाहिए चुनाव
नीतीश कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव फरवरी-मार्च या अक्टूबर-नवंबर में चुनाव होना चाहिए और इतने चरण में चुनाव नहीं होना चाहिए. कम से कम चरण में चुनाव होना चाहिए ताकि लोगों को सुविधा हो सके. हम लोगों ने इतनी गर्मी में मीटिंग किया. अब हम तो कर रहे थे और जब भी होगा करेंगे लेकिन इसमें लोगों को भी काफी तकलीफ देते थे हम. मतदान करने आते हैं और दिनभर लाइन में लगे रहते है. मेरा मानना है कि इसपर एक सहमति बननी चाहिए.

चुनाव आयोग के रोल पर भी उठाए सवाल
इसके बाद नीतीश कुमार ने कहा कि एक ऐसी संवैधानिक व्यवस्था होनी चाहिए कि जब भी देश में चुनाव हों तो इन्हीं दो समय में इनका समय निर्धारित किया जाना चाहिए. आइडियल चुनाव एक चरण में होता है, लेकिन इतना बड़ा देश है तो दो-तीन चरण में चुनाव कर लीजिए, लेकिन इतने सारे चरणों में नहीं होना चाहिए. इसे लेकर में सभी राजनीतिक पार्टियों को पत्र भी लिखूंगा, ताकि इसपर विचार-विमर्श किया जाए.

अपने चुनावी मुद्दे पर बात करते हुए सीएम ने कहा, “मेरा चुनावी मुद्दा काम रहा है. हमने हमेशा कहा कि लोगों की सेवा करना ही हमारा धर्म है और बिहार में पिछले 13 सालों में जो भी काम हमने किया है हम उन्हीं का जिक्र करते रहे हैं. केंद्र सरकार ने जो भी प्रशंसनीय काम किए हैं हम उनकी भी चर्चा करते हैं. आप लोग जानते ही हैं कि हम एनडीए गठबंधन में हैं. हम लोगों की ख्वाहिश तो यही है कि मोदी जी के नेतृत्व में फिर से एनडीए की सरकार बने.”

चुनाव प्रचार के समय अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने वाले राजनेताओं को लेकर नीतीश कुमार ने कहा, “मेरी अपनी राय है कि राजनीतिक मर्यादा का हर तरह से पालन होना चाहिए, पर आप जानते हैं कि कभी हमने अमर्यादित बात नहीं कही है और जब तक इस भूमिका में रहेंगे तब तब किसी पर अमर्यादित टिप्पणी किसी पर नहीं करेंगे. आप अपनी नीतियों के जरिए बहुत सारी बात कह सकते हैं और किसी से विरोध है तो आरोप भी लगा सकते हैं लेकिन अच्छा होगा कि मर्यादा में रहकर ही अपनी बात कही जाए.”

पश्चिम बंगाल में ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति के तोड़े जाने के मामले को लेकर बिहार के सुशासन बाबू ने कहा कि यह बहुत ही गंदी चीज है.बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने की मांग के सवाल पर नीतीश कुमार बोले, “बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने की मांग हमारी इच्छा है और हम लोगों की इसपर प्रतिबद्धता है. बिहार विधानसभा और बिहार विधानपरिषद से ये सर्वसम्मति से पारित है और तबसे ही निरंतर हम मांग करते रहे हैं. इसके लिए जो भी बहस होगी या तर्क होगा हम देते रहेंगे.”

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…