मेजर की बीवी की हत्या की इनसाइड स्टोरी जानिए

0

दिल्ली में मेजर की पत्नी की हत्या ने हड़कंप मचा रखा है, दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही मुख्य आरोपी मेजर निखिल हांडा को गिरफ्तार कर लिया है।दरअसल पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी, पुुलिस को सुराग मिला कि आरोेपी निखिल हांडा मेरठ में हैं. जिसके बाद पुलिस की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल निखिल हांडा को दिल्ली लाया जा रहा है. प्रेम-प्रसंग के मामले से अब धीरे-धीरे पर्दा उठता जा रहा है.

मामला एक मेजर की पत्नी के कत्ल का है लिहाजा पुलिस पूरी संजीदगी से जांच में जुटी है, वो किसी भी तरह से कातिल को खोजना में जुटी थी. पुलिस की शुरुआती जांच में साफ हो गया था कि कत्ल किसी जान पहचान वाले ने ही किया है और आर्मी का ही एक मेजर घेरे में थे. अब निखिल हांडा की गिरफ्तारी से हत्या की गुत्थी सुलझती नजर आ रही है. हालांकि निखिल से पूछताछ के बाद ही सही तथ्य सामने आ पाएंगे. निखिल हांडा पर शक की ये कुछ वजहें थीं.

1. मेजर की पत्नी से बेस अस्पताल में मिलने मेजर निखिल आया था, जो अस्पताल के CCTV कैमरे में कैद है.

2. निखिल हांडा के साथ मेजर की पत्नी शैलजा अस्पताल से बाहर भी गई थीं.

3. जिस गाड़ी में मेजर की पत्नी थीं, वो एक निजी गाड़ी थी.

4. दिल्ली पुलिस के मुताबिक कत्ल किसी एक शख्स ने ही किया है. लेकिन दो और लोग घेरे में है.

5. निखिल अस्पताल में मेजर की पत्नी के साथ दिखा था लेकिन कत्ल से बाद से वो फरार थे और उनका फोन ऑफ था.

दिल्ली पुलिस अस्पताल में मेजर की पत्नी के साथ दिख रहे शख्स की तलाश में जुटी थी. जांच में पता चला कि शैलजा के साथ अस्पताल में दिख रहा मेजर निखिल हांडा है, और वो भी दीमापुर में तैनात है. लेकिन अचानक शैलजा से मिलने दिल्ली आ गया था. मेजर निखिल हांडा और शैलजा के पति मेजर अमित द्विवेदी एक-दूसरे से करीब से जानते हैं, क्योंक दोनों की पोस्टिंग एक ही जगह थी

पुलिस की तफ्तीश के मुताबिक कत्ल के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला नज़र आ रहा है और कातिल से मेजर की पत्नी का मनमुटाव भी था. कातिल ने बड़ी बेरहमी से पहले मेजर की पत्नी का गला रेता और उसक बाद लाश पर गाड़ी चढ़ाई और भाग गया.

गौरतलब है कि मेजर अमित द्विवेदी पहले दीमापुर में पोस्टेड थे. अभी दिल्ली ट्रेनिंग के लिए आए हुए थे. जल्द ही उन्हें यूएन मिशन पर सूडान जाना था. शैलजा अमृतसर की रहने वाली थीं और अमित द्विवेदी मेरठ के रहने वाले थे. 2009 में उनकी शादी हुई थी. उनका एक 6 साल का बेटा है.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In नॅशनल न्यूज़

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…