कांग्रेस में शामिल होंगे पप्पू यादव, जनाधिकार पार्टी का भी होगा विलय !

0

मधेपुरा से सांसद और जनअधिकार पार्टी (जाप) के संरक्षक पप्पू यादव कांग्रेस में शामिल होंगे। साथ ही उनकी पार्टी जनाधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय हो जाएगा। ये बात खुद पप्पू यादव ने कही है।समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में पप्पू यादव ने कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।

कांग्रेस में शामिल होने को तैयार
राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि अगर कांग्रेस नेतृत्व चाहेगा, तब वो निश्चित रूप से कांग्रेस में शामिल होने के लिये तैयार हैं। उन्होंने कहा कि देश और मानवता को बचाना महत्वपूर्ण है और सभी समान विचारधारा वाले लोगों एवं दलों को एकजुट होना चाहिए । अब कांग्रेस नेतृत्व को तय करना है ।

जनाधिकार पार्टी का होगा विलय
पप्पू यादव से जब ये पूछा गया कि क्या वो अपने दल जनअधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय करेंगे? जिसपर पप्पू यादव ने कहा कि विचारों के सामने व्यक्ति का महत्व नहीं होता है । कांग्रेस विचारों पर आधारित पार्टी है । ऐसे में जब देश संकट के समय से गुजर रहा हो तब देशहित में कांग्रेस नेतृत्व से जो भी आदेश आयेगा, वो उसका पालन करेंगे ।

बीजेपी पर साधा निशाना
बीजेपी पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा कि देश में आज किसान और युवा संकट से दौर से गुजर रहे हैं, आर्थिक स्थिति कमजोर है । ऐसे में देश में बदलाव की जरूरत है।

मधेपुरा सीट भी छोड़ने को तैयार
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जब पप्पू यादव से ये पूछा गया कि क्या वो शरद यादव के लिए मधेपुरा सीट छोड़ने के लिए तैयार हैं ? इसके जवाब में पप्पू यादव ने कहा कि गठबंधन के हित में जो भी जरूरी होगा, वो करेंगे। साथ ही कहा कि उन्हें किसी से व्यक्तिगत बैर नहीं है, राजनीति में किसी से कोई व्यक्तिगत रंजिश नहीं होती है ।

आरजेडी से मतभेद पर क्या बोले
जब पप्पू यादव से पूछे जाने पर कि चुनावी समझौते के सिलसिले में राजद से क्या कोई बात हुई है, तो पप्पू यादव ने कहा कि राजद से कोई बात नहीं हुई है लेकिन वे राजद के मतदाताओं को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं, लालू प्रसाद को अपना बड़ा भाई मानते हैं.. विचारधारा भले ही अलग अलग हों ।

राजद के टिकट पर सांसद बने थे
आपको बता दें कि पप्पू यादव ने साल 2014 का लोकसभा चुनाव राजद के टिकट पर लड़ा था और मधेपुरा से जीत हासिल की थी। लेकिन बाद में लालू परिवार से मोहभंग हो गया और उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा गया । पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन सुपौल सीट से कांग्रेस पार्टी की सांसद हैं। यहां ये भी बताना जरूरी है कि तेजस्वी यादव पप्पू यादव को पसंद नहीं करते हैं वो लगातार पप्पू यादव के नाम का विरोध कर रहे हैं ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…