कौशलेंद्र कुमार की संपत्ति कितनी बढ़ी, कितना है कैश, कितनी है जमीन.. जानिए

0

कौशलेंद्र कुमार नालंदा लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद हैं . जेडीयू ने उन्हें तीसरी बार टिकट दिया है. संसद पहुंचकर हैट्रिक लगाने की तैयारी में हैं. सांसद बनने के बाद उनकी संपत्ति में जबरदस्त इजाफा हुआ है. कौशलेंद्र कुमार के हाथ भी अलाउद्दीन का चिराग लग गया है. उनकी संपत्ति भी बाकी नेताओं की तरह दिन दोगुनी रात चौगुनी रफ्तार से बढ़ी है. ये जानकारी नॉमिनेशन के वक्त दायर हलफनामे से उनका खुलासा हुआ है.

कौशलेंद्र कुमार की कितनी बढ़ी संपत्ति
कौशलेंद्र कुमार पहली बार साल 2009 में सांसद बने. उस वक्त उन्होंने जो हलफनामा दायर किया था. उसके मुताबिक उस वक्त उनके पास 71 लाख 33 हजार 58 रुपये थे. सांसद बनने के बाद उनकी संपत्ति में 44 लाख का इजाफा हुआ. दूसरी बार 2014 में वो सांसद बने. तो दूसरे 5 साल में उनकी चल-अचल संपत्ति में एक करोड़ 72 लाख 38 हजार 934 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। उनके पैतृक गांव इस्लामपुर प्रखंड के हैदरचक गांव के अलावा पहड़पुरा, राजगीर, पटना के अगमकुआं और बिहारशरीफ में भी जमीन है।

इसे भी पढ़िए-अकूत संपत्ति की मालिकन हैं अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी.. जानिए कितनी है संपत्ति

कौशलेंद्र कुमार के पास कितना है कैश
कौशलेंद्र कुमार कैश रखने में विश्वास नहीं रखते हैं. हलफनामे के मुताबिक उनके पास महज 35 हजार रुपए नकद हैं. जबकि उनकी पत्नी रविना कुमारी के पास 25 हजार रुपए कैश हैं. जबकि, नई दिल्ली स्थित एसबीआई में 30 लाख 4 हजार 588 रुपए हैं तो इस्लामपुर एसबीआई में 4 लाख से अधिक रुपये हैं। पत्नी के नाम से एसबीआई, पटना, इस्लामपुर के इलाहाबाद बैंक व ग्रामीण बैंक में अकाउंट है।

इसे भी पढ़िए-नालंदा का ‘मणि’ बॉलीवुड में मचाएगा धमाल.. कौन हैं विकास मणि जानिए

जेवर का शौक नहीं
कौशलेंद्र कुमार और उनकी पत्नी को जेवर का कोई खास शौक नहीं है. हलफनामे के मुताबिक कौशलेन्द्र के पास मात्र 2 भर सोना है।जबकि पत्नी रविना कुमारी के पास 10 भर सोना और आधा किलोग्राम चांदी के आभूषण हैं। हालांकि कौशलेंद्र कुमार के पास 16 लाख 77 हजार 612 रुपये की स्कार्पियो गाड़ी है। जबकि पत्नी रविना कुमारी के पास कोई गाड़ी नहीं है. कौशलेंद्र कुमार के पास पहले से कोई बीमा नहीं था. पिछली बार उन्होंने बीमा करवाया. जबकि उनकी पत्नी के पास दो बीमा हैं.

इसे भी पढ़िए-नालंदा लोकसभा सीट पर नीतीश कुमार ने कौशलेंद्र पर क्यों लगाया दांव.. जानिए

कितनी है जमीन जायदाद
कौशलेंद्र कुमार को उनके पैतृक गांव हैदरचक में 5 एकड़ कृषि योग्य और ढाई कट्ठा गैर कृषि योग्य भूमि है। राजगीर में 18.28 डिसमिल जमीन है, जिसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये है। अगमकुआं में 27 सौ वर्ग फुट जमीन 17 लाख में 25 जुलाई 2015 को खरीदी थी। बिहारशरीफ में 5.607 डिसमिल जमीन 10 लाख 47 हजार में पिछले साल 6 जुलाई माह में ही खरीदा है । पत्नी के नाम इस्लामपुर में 980 फुट कॉमर्शियल जमीन है जिसकी अनुमानित कीमत 22 लाख बताई जाती है। कौशलेन्द्र कुमार के पास 72 लाख 23 हजार 560 रुपये के नकद, बैंक, बीमा व गहने हैं। जबकि पत्नी के पास 7 लाख 28 हजार 91 रुपये ही हैं।
संपत्ति के साथ बढ़ी है देनदारी भी

इसे भी पढ़िए-नालंदा लोकसभा सीट का इतिहास जानिए.. कब हुआ गठन और कुर्मिस्तान बनने की कहानी

संपत्ति बढ़ने के साथ देनदारी भी बढ़ी
कौशलेंद्र कुमार की संपत्ति बढ़ने के साथ देनदारी भी बढ़ी है। वर्ष 2009 में 2 लाख 27 हजार 65 रुपये की जगह वर्ष 2014 में 4 लाख 77 हजार की देनदारी थी। 2019 में यह 7 लाख 12 हजार 651 रुपये हो गयी है।

इसे भी पढ़िए-नालंदा लोकसभा सीट: कहां कितने वोटर, किस उम्र के कितने मतदाता

एक नजर संपत्ति कौशलेंद्र कुमार की संपत्ति पर
साल 2009 में संपत्ति : 71,33,058 रुपये।
साल 2014 में संपत्ति : 1,18,12,717 रुपये।
साल 2019 में संपत्ति : 2,90,51,651 रुपये।

इंटर पास हैं कौशलेंद्र कुमार
कौशलेंद्र कुमार का इस्लामपुर थाना क्षेत्र के हैदरचक के रहने वाले हैं . वे महज इंटर पास हैं. उन्होंने साल 1977 में उन्होंने मैट्रिक किया था. उसके बाद सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज बिहारशरीफ से 1980 में इंटरमीडिएट किया. वे पहली बार साल 2009 में सांसद में बने थे. इसके बाद साल 2014 में दोबारा नालंदा सीट से सांसद बने. तीसरी बार संसद भवन पहुंचने के लिए मैदान में उतरे हैं. कौशलेंद्र कुमार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विश्वासपात्र माना जाता है. कौशलेंद्रकुमार पर कोई कोई मुकदमा नहीं है.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…