ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत, रेलवे ट्रैक पार करते वक्त हुआ हादसा

0

रेलवे ट्रैक को पार करते वक्त रेलवे की गाइडलाइंस को दरकिनार करना अक्सर महंगा पड़ता है। कहा जाता है कि पहले आगे पीछे देखो की ट्रेन आ रही है या नहीं उसके बाद ही रेलवे लाइन को पार करना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं करने पर लोगों को अपनी जान गंवाकर इसकी कीमत चुकानी होती है । ट्रेन की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला
गया जिले के ईस्माइलपुर में सियालदह-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गुरुआ थानाक्षेत्र के जयनगर गांव के रहने वाले रामजी यादव अपनी पत्नी और बहू के साथ रफीगंज स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे कि तभी तेज गति से आ रही सियालदह जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से तीनों लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।

क्षति विक्षत पड़ा था शव
घटना रविवार देर रात की है। आज सुबह जब लोगों ने पटरी के किनारे क्षत-विक्षत शव को देखा और शवों की पहचान की। उसके बाद ग्रामीण हंगामा करने लगे। जिसकी वजह कुछ देर तक ट्रेन यातायात प्रभावित रहा। गांव वाले मुआवजे की मांग कर रहे थे।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अन्य जिले

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…