पटना के अलग-अलग मोहल्लों में फैला कोरोना, कई नए मरीज मिले

0

राजधानी पटना (Patna) कोरोना (Corona Epidemic)का नया हॉटस्पॉट (Corona Hot spot) के बनता जा रहा है. पटना में कोरोना के आठ मरीज मिले के बाद हड़कंप मच गया है . खास बात ये है कि पटना में आज ती न अलग अलग मोहल्ले से मरीज मिले हैं. जिससे स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ गई है

चपेट में पटना के दो नए इलाके
कोरोना वायरस ने पटना के दो और इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया है । बुधवार को पटना के जगदेव पथ और सालिमपुर इलाके से एक एक मरीज मिले हैं..जगदेव पथ से 42 शाल का एक शख्स मिला है. जबकि सालिमपुर से 35 साल का एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है.

खाजपुरा में मिले 6 मरीज
राजधानी पटना के खाजपुरा इलाके से छह नए मरीज मिले हैं । जिसमें चार पुरुष और दो महिलाएं हैं. खाजपुरा मिले में पुरुष मरीजों की उम्र 28 साल, 32 साल , 45 साल और 62 साल है. जबकि 30 साल और 57 साल की दो महिलाएं कोरोना पॉजिटिव मिली हैं

पटना में कुल 16 मरीज
पटना में 8 नए मरीज मिलने के बाद राजधानी में मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In कोरोना अपडेट

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…