बड़ी खबर- संविदाकर्मी होंगे रेगुलर, क्या-क्या होंगे शर्त.. कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेगी.. जानिए

0

बिहार के पांच लाख से अधिक संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। संविदा कर्मचारियों को रेगुलर किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इस पर आधिकारिक मुहर 26 जुलाई को लगेगी। दरअसल, नीतीश सरकार संविदा कर्मचारियों को रेगुलर कर्मचारियों की तरह सुविधाएं देना चाहती है। इसे लेकर 2015 में गठित उच्चस्तरीय समिति अपनी पूरी रिपोर्ट तैयार कर चुकी है और 26 जुलाई को अंतिम बैठक होगी

क्या-क्या सुविधाएं मिलेगी जानिए
-रेगुलर कर्मचारियों की तरह संविदाकर्मी की नौकरी भी 60 साल तक चलती रहेगी
-हर साल संविदा बढ़ाने की औपचारिकता भी खत्म हो जाएगी
बात-बात पर वेतन रोकने की आशंकाओं से भी मुक्ति मिलेगी
– नौकरी से हटाने की प्रक्रिया भी रेगुलकर कर्मचारियों की तरह होगी
-रेगुलर की तरह वेतन में बेसिक सैलरी और एचआरए समेत तमाम भत्तों का जिक्र होगा
-स्थायी सरकारी कर्मियों की तरह संविदाकर्मियों को भी अवकाश लाभ मिलेगा
-चार साल में एक बार एलटीए (LTA) भी मिलेगा
-कैजुअल लीव (CL) और अर्न लीव (EL) का भी लाभ ले सकेंगे
-महिलाओं को प्रेग्नेंसी के लिए पांच महीने की छुट्टी मिलेगी
-पुरुषों को भी पिता बनने पर पितृत्व अवकाश मिलेगा

सरकार रखेगी कुछ शर्त
सूत्रों का कहना है कि सभी विभागों और जिलों में सरकारी कर्मियों के रिक्त स्थायी पदों पर संविदा पर काम कर रहे कर्मियों से ही समझौता किया जायेगा। बताया जा रहा है कि इसमें एक शर्त भी रखी जाएगी। यानि संविदा कर्मचारियों को एक परीक्षा पास करनी होगी। इसमें सफल अभ्यर्थियों के साथ सरकार 60 साल का करार करेगी। लेकिन जो इस परीक्षा में फेल हो जाएंगे वो पुराने तरीके से ही यानि संविदा की तर्ज पर ही काम करते रहेंगे। हालांकि इसमें एक प्रावधान ये भी होगा कि अगर कोई कर्मचारी 15 दिन तक लगातार लापता है तो उसे नौकरी से निकाला जा सकता है।

    Load More Related Articles
    Load More By Nalanda Live
    Load More In खास खबरें

    Leave a Reply

    Check Also

    योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

    कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…