BPSC के टॉपर बने संजीव कुमार सज्जन, दूसरे स्थान पर रहीं शाकंभरी चंदन

0

बिहार लोक सेवा आयोग के 56वीं से 59वीं संयुक्त परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। संजीव कुमार सज्जन टॉपर बने हैं। इन्हें प्रशासनिक सेवा में जगह मिली है। वहीं, दरभंगा की शाकंभरी चंदन दूसरे स्थान पर रहीं। उन्हें सब रजिस्ट्रार में चयनित किया गया है। तीसरे स्थान पर पुलिस सेवा में जगह बनाने वाले अमित कुमार रहे. जबकि चौथे स्थान पर कुंदन कुमार और पांचवें  स्थान पर राकेश कुमार रहे।

सवा चार साल के बाद फाइनल रिजल्ट जारी 

बीपीएससी ने फाइनल रिजल्ट देने में करीब सवा चार साल लगा दिए। इस परीक्षा के लिए साल 2014 में विज्ञापन निकला था। अब  फाइनल रिजल्ट आया है। वहीं आयोग 60 से 62वीं की मुख्य परीक्षा ले चुका है। इसका रिजल्ट आना बाकी है। वहीं 63वीं की पीटी परीक्षा हो चुकी है। इसका रिजल्ट आना बाकी है।

पूरा रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करेंFinal-Results-56-59-Main

बिहार पुलिस सेवा के लिए सबसे अधिक अभ्यर्थी चुने गए

बिहार लोक सेवा आयोग के चार सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में सबसे अधिक बिहार पुलिस सेवा के लिए 121 अभ्यर्थी चुने गए हैं। इसमें अमित कुमार अव्वल आए, जबकि संजीव कुमार सज्जन बिहार प्रशासनिक सेवा में अव्वल आए। डीएसपी विजिलेंस में अरुणोदय पांडेय अव्वल रहे। कॉमर्शियल टैक्स अफसर (बिहार वित्त सेवा) में सफल 90 अभ्यर्थियों में संतोष कुमार अव्वल रहे। अभिनव कुमार एक्साइज इंस्पेक्टर में अव्वल और सहायक योजना पदाधिकारी आकाश ऐश्वर्या, प्रोबेशन अफसर कोटि में अरविंद कुमार, ग्रामीण विकास पदाधिकारी में सुनील कुमार मिश्र, म्युनिसपल अफसर में प्रेम स्वरूपम, बिहार शिक्षा सेवा में शहाब आलम, नियोजन पदाधिकारी वर्ग में कन्हैया, सब रजिस्ट्रार में शाकंभरी चंदन, जेल अधीक्षक में ओम शांति भूषण, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा में राहुल कृष्णा अव्वल रहे।

पटना के ऋषिकेश रंजन बने इलेक्शन ऑफिसर 

पटना के ऋषिकेश रंजन सब इलेक्शन ऑफिसर बन गए हैं। रंजन को पहली बार में सफलता मिली है। नेतरहाट विद्यालय से दसवीं की परीक्षा पास की। वहीं बीएचयू से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। अपनी सफलता में सबसे बड़ा योगदान पापा श्याम किशोर, माता अरुणा देवी और भाभी सोनी रंजन को देते हैं। इसके अलावा रंजन के बड़े भाई राकेश रंजन पेशे से पत्रकार हैं। छोटा भाई रवि रंजन अभी एमबीए की पढ़ाई कर रहा है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…