जब बरबीघा पहुंचे मुनाफ पटेल

0

क्रिकेटर मुनाफ पटेल ने रविवार को बरबीघा में विजयशंकर सिंह क्रिकेट प्रीमियर लीग का उद्घाटन किया । इस मौके पर श्रीकृष्ण रामरूचि मैदान में बड़ी संख्या में प्रशंसक मौजूद थे । इस लीग का आयोजन बरबीघा क्रिकेट एसोसिएशन कर रहा है । इस मौके पर मुनाफ पटेल ने कहा कि क्रिकेट भारत की अंतरराष्ट्रीय पहचान है और इसको मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने ने कहा कि भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता गांव-गांव तक है। क्रिकेट को कैरियर के रूप में अपनाकर युवा अपना भविष्य संवार सकते हैं।

स्टेडियम बनाने की दी सलाह

श्रीकृष्ण रामरूचि कॉलेज मैदान को देख मुनाफ पटेल ने खुशी जाहिर की साथ ही इस मैदान खूबसूरत स्टेडियम बनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि छोटे शहरों में स्टेडियम बनने से ही प्रतिभाओं को अवसर मिलेगा। इससे भारतीय टीम और मजबूत होगी।

8 साल पहले हुआ था शिलान्यास

बरबीघा कॉलेज मैदान में 8 साल पहले ही स्टेडियम का शिलान्यास तात्कालिक विधायक डॉ आरआर कनौजिया ने किया था। लेकिन स्टेडियम का निर्माण आज तक नहीं हो सका। जानकार बताते हैं कि राजनीतिक पहल की वजह से जमीनी विवाद को नहीं सुलझाया जा सका और स्टेडियम निर्माण का कार्य बंद हो गया।

ये लोग थे मौजूद :
क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर जदयू के राज्य कार्यकारिणी सदस्य अंजनी कुमार, विधानसभा के प्रत्याशी रहे अनिल शंकर, लखीसराय से विधानसभा प्रत्याशी रहे जदयू नेता सुजीत कुमार, भूमिहार एकता मंच के अध्यक्ष आशुतोष कुमार, वार्ड पार्षद प्रसून कुमार भल्ला, पूर्व मुखिया जयराम सिंह, साकेत कुमार, आयोजक संतोष कुमार, विनाश काजू, रजनीश राजे, दिवाकर आदि थे।

    Load More Related Articles
    Load More By Nalanda Live
    Load More In शेखपुरा

    Leave a Reply

    Check Also

    बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

    बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…