रामनवमी की जुलूस के सिलाव में हुई हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने नालंदा जिला और उसके आसपास के इलाके में इंटरनेट सेवा ठप करने का आदेश दिया है । बिहारशरीफ, राजगीर, चंडी, हिलसा, दनियावां, नगरनौसा, हरनौत, बख्तियारपुर, सरमेरा, इस्लामपुर आदि जगहों में इंटरनेट सेवा कल तक के लिए बंद कर दिया गया है । सूत्रों के मुताबिक कुछ असामाजिक तत्व साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के तलाश में थे। जिसकी सूचना जिला प्रशासन को मिली थी जिसके बाद तत्काल प्रभाव से कल तक के लिए पूरे जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है। इस मामले में उपद्रव फैलाने के आरोप में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सिलाव में हुई घटना की पल-पल की रिपोर्ट राज्य मुख्यालय को भेजी जा रही है। अब स्थिति सामान्य है। पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था का आंकलन कर डीएम के निर्देश पर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें http://nalandalive.com/top-news/violence-reached-nalanda/
दरअसल, गुरुवार को सिलाव थाना क्षेत्र के कड़ाडीह गांव में जुलूस निकालने के दौरान दो समुदाय के लोग भिड़ गए थे। इस दौरान दोनों गुटों में जमकर पथराव हुआ था। जिसमें कई ग्रामीण जख्मी हो गए थे ।