बेटी रिंकू ने बढ़ाया नालंदा का मान, पीएम ने दिया सम्मान

0

नालंदा की एक बेटी ने जिले का मान बढ़ाया है। गिरियक प्रखंड के आदमपुर की रहने वाली रिंकू कुमारी को प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मानित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने आदमपुर पंचायत में खुले में शौच से मुक्ति के लिए चलाए गए अभियान को सराहा।

मोतिहारी में आयोजित सत्याग्रह से स्वच्छता कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने गिरियक की आदमपुर पंचायत में स्वच्छता का काम देख रही रिंकू कुमारी को सम्मानित किया है । सम्मान स्वरूप उन्हें 51000 नकद, अंगवस्त्र के अलावा प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया है । इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल सत्यपाल मलिक के अलावा लाखों की संख्या में लोग मौजूद थे। रिंकू को जब सम्मानित किया जा रहा था तो जिलेवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो रहा था । फेसबुक से लेकर अलग-अलग सोशल साइट्स पर लोग रिंकू की तस्वीरें शेयर कर रहे थे । कोई रिंकू को गौरव बता रहा था तो कोई उनके योगदान को सलाम कर रहा था ।

गिरियक प्रखंड के बीडीओ डॉ. उदय कुमार ने बताया कि रिंकी देवी ने स्वच्छता अभियान में अमूल्य योगदान दिया। उन्हीं के प्रयास से आदमपुर पंचायत स्वच्छ बना। पंचायत की मुखिया दौलती देवी ने भी रिंकू कुमारी की सराहना करते हुए कहा कि उनसे अन्य स्वच्छाग्रहियों को प्रेरणा लेने की जरूरत है । मुखिया ने बताया कि रिंकू कुमारी ने 9 वार्डों में 900 से ज्यादा शौचालय बनवाने में अपनी भूमिका अदा की । इस कारण आदमपुर पंचायत खुले में शौच से मुक्त हो सका था । जीविका दीदी रिंकू ने कई महिलाओं को चूड़ी बनाने की कला भी सिखाया था। रिंकू ने चूड़ी में स्वच्छ भारत और शौचालय की तस्वीर बना कर जागरूकता का कार्य भी किया है। इनकी इस कला को राजगीर महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सराहा था ।

    Load More Related Articles
    Load More By Nalanda Live
    Load More In खास खबरें

    Leave a Reply

    Check Also

    बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

    बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…