बिहार के लिए आज किन-किन शहरों से खुलेगी ट्रेन.. जानिए पूरा डिटेल्स

0

लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के लोगों को लाने का काम तेज हो गया है। आज बिहार के लिए चार स्पेशल ट्रेनें चल रही है, जिसमें दो कर्नाटक के बेंगलुरू से खुलेगी और दो राजस्थान के कोटा से खुलेगी. बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत मुताबिक अलग-अलग राज्यों से ट्रेनें लगातार चलेंगी।

कर्नाटक से आज दो ट्रेन खुलेगी
1. बेंगलुरु दानापुर श्रमिक स्पेशल ट्रेन– गाड़ी नंबर 06505 बेंगलुरु से तीन मई को खुलेगी और 5 मई को सुबह 8 बजे दानापुर पहुंचेगी
2.बेंगलुरू दानापुर स्पेशल ट्रेन- गाड़ी नंबर 06506 बेंगलुरु से तीन मई को दोपहर 2 बजे खुलेगी और 5 मई को दोपहर 12 बजे दानापुर पहुंचेगी

कोटा से आज दो ट्रेन खुलेगी
राजस्थान के कोटा से छात्रों को लाने के लिए आज दो ट्रेन बिहार के लिए खुलेगी
1.कोटा-बरौनी स्पेशल- गाड़ी नंबर 09819 राजस्थान के कोटा से 11 बजे खुलेगी और 4 मई को सुबह 5.30 बजे बरौनी पहुंचेगी

2. कोटा- गया स्पेशल- गाड़ी संख्या 09817 कोटा से आज रात 9 बजे खुलेगी और 4 मई को दोपहर 12.30 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी

लोगों के फोन का रखा जा रहा रिकॉर्ड
आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक कुछ शिकायतें आ रही हैं कि नोडल पदाधिकारियों को जो नंबर दिया गया है, उस पर बात नहीं हो पाती है। दरअसल ये नंबर जनता के लिए नहीं था, बल्कि संबंधित राज्य और रेलवे के अधिकारियों से बात करने के लिए थी। इसके बावजूद जो भी फोन आते हैं, उसका रिकॉर्ड रखा गया है।

21 दिनों तक क्वारंटाइन रखा जाएगा
बिहार पहुंचने पर स्टेशन से उन्हें जिला और फिर प्रखंड में भेजने की भी पूरी व्यवस्था सरकार ने कर ली है। बाहर से आने वाले लोगों को 21 दिनों तक कोरेंटाइन सेंटर पर ही रखा जाएगा। इसके बाद ही उन्हें घर जाने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि दूसरे राज्यों के जो लोग बिहार में फंसे हैं और जाना चाहते हैं तो उनका पंजीकरण कराया जाएगा। इसके लिए एप बन रहा है, जिसकी सूचना शीघ्र ही दी जाएगी। इसके बाद इस एप पर लोग पंजीकरण करा सकेंगे।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…