बिहार में भ्रष्ट अफसरों और पुलिसवालों पर लगातार कार्रवाई हो रही है. इसके बावजूद घूसखोर रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. विजिलेंस की टीएम ने एक बार फिर एक पुलिस अधिकारी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
क्या है पूरा मामला
निगरानी की टीम ने पटना जिला के दानापुर थाना के ASI सीताराम यादव को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद से जुड़े एक मामले में रिपोर्ट देने के बदले वो रिश्वत ले रहा था। जिसकी शिकायत पीड़ित ने विजिलेंस विभाग में की थी. शिकायत मिलने के बाद निगरानी की टीम ने मामले की जांच की और फिर आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया
इसे भी पढ़िए-सड़क हादसे में पुलिसकर्मी की मौत.. सर्किल इंस्पेक्टर समेत दो पुलिसवाले जख्मी
1 लाख रुपए में हुई थी डील
विजिलेंस ब्यूरो के मुताबिक मोकेंद्र कुमार नामक एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि जमीन विवाद से जुड़े एक मामले में उनके पक्ष में जांच रिपोर्ट लिखने के एवज में एएसआई सीताराम यादव रिश्वत की मांग कर रहे हैं। एएसआई ने 1 लाख की मांग की थी और 70 हजार में बात तय हुई थी। शिकायत सही पाने पर विजिलेंस ने धावा दल का गठन किया और रिश्वत की रकम में से 30 हजार रुपए लेने आए आरोपी एएसआई को दानापुर दुर्गा मंदिर के पास रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
इसे भी पढ़िए-बिहार में मैट्रिक और इंटर में फेल छात्रों को नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा..