बिहारशरीफ वासी मच्छरों के प्रकोप से परेशान हैं। ऐसे में शहरवासियों को मच्छर से निजात दिलाने के लिए बिहारशरीफ नगर निगम ने कमर कस ली है। नगर निगम ने एक बार फिर शहर में मच्छर मारक दवा की फॉगिंग करने का आदेश दिया है। ये फॉंगिंग अलग-अलग वार्डों में 23 मई से 20 जून तक चलाया जाएगा। बिहार शरीफ के अलग-अलग वार्डों के लिए वार्डवार रोस्टर जारी कर दिया गया है। नगर आयुक्त सौरव जोरवाल के मुताबिक फॉगिंग ऑपरेटर कुशपंजय शर्मा और नीरज कुमार को रोस्टर के अनुसार फॉगिंग करने और आवश्यकतानुसार दवा की व्यवस्था कर लेने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी है कि लापरवाही बरतने पर कार्रवाई होगी। इसके अलावा नगर प्रबंधक और सफाई निरीक्षक को पूरी प्रक्रिया के मॉनिटरिंग के निर्देश दिये गये हैं। नालों में होगा दवा का छिड़काव मच्छरों को समाप्त करने के लिए नालों में मच्छर मारक दवा का छिड़काव किया जायेगा, जिसके लिए निर्धारित दुकान से दवा की व्यवस्था करने के निर्देश दे दिये गये हैं। सभी वार्ड जमदारों को सफाईकर्मियों के माध्यम से नालों में दवा का छिड़काव कराने के निर्देश दिये गये हैं। इससे पहले 19 अप्रैल से 9 मई तक शहर के सभी वार्डों में फॉगिंग कराई गई थी। ऐसे में शहरवासियों का भी दायित्व बनता है कि वो ये जांच करें किउनके इलाके में फॉगिंग हुई है या नहीं। यानि वार्ड नंबर 1 से लेकर 46 तक के बीच 20 जून तक फॉगिंग होनी है । ऐसे मे ंइन वार्डों में अगर फॉगिंग नहीं होती है तो वे फिर इसकी शिकायत नगर आयुक्त या नगर प्रबंधक से कर सकते हैं। ताकि दोषी सफाई कर्मियों के सामने कार्रवाई की जा सकते ।
इसे भी पढ़िए-जब लोगों ने पूछा.. स्मार्टसिटी छोड़िए पहले आतंकवादी मच्छर से बचाइए, तो क्या हुआ ?