![](https://www.nalandalive.com/wp-content/uploads/2020/04/nalanda-corona-746x491.jpg)
नालंदा जिला में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता ही जा रहा है. बिहारशरीफ में बुधवार को कोरोना के तीन और मरीज मिले. जिसके बाद नालंदा जिला में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई.. इसके साथ ही कोरोना मरीजों के मामले में नालंदा सूबे में पहले स्थान पर पहुंच गया है
तीन नए मरीज मिले
बिहारशरीफ में कोरोना के तीन नए मरीज मिलने के साथ नालंदा में कोरोना मरीजों की संख्या 31 हो गई है। बुधवार को जो तीन नए मरीज मिले हैं। उसमें दो महिला और एक पुरुष है. महिला मरीज की उम्र 26 साल और 70 साल है. जबकि पुरुष मरीज की उम्र 24 साल है.
इसे भी पढ़िए-पटना के अलग-अलग मोहल्लों में फैला कोरोना, कई नए मरीज मिले
सकुनत सबसे हॉट स्पॉट
बिहारशरीफ के तीन मोहल्ले कोरोना के हॉट स्पॉट हैं. जिसमें शेखाना,खासगंज और सकुनत शामिल है. सबसे ज्यादा मरीज सकुनत में है. सूत्रों की मानें तो सकुनत मोहल्ले में मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है. सकुनत में सोमवार को ही 16 नए मरीज मिले थे. उसके बाद बुधवार को तीन नए मरीज मिले. जिसके बाद सकुनत में मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हो गई हैं
इसे भी पढि़ए-बिहार में कोरोना संकट: मेडिकल कॉलेज के स्टाफ समेत 17 नए मरीज मिले
शेखाना में करीब आधा दर्जन मरीज
शेखाना मोहल्ले में कोरोना के करीब आधा दर्जन पॉजिटिव मरीज है. जिसमें चार दोस्त हैं जिनमें क्रिकेट खेलने की वजह से संक्रमण फैला था. बताया जा रहा है कि एक युवक दुबई वाले युवक के संपर्क में आया था जिससे यहां कोरोना का संंक्रमण फैला
इसे भी पढ़िए-नालंदा में थर्ड फेज की ओर बढ़ा कोरोना, क्रिकेट खेलने से 3 लड़के हुए पॉजिटिव
खासगंज में चार मरीज
बिहारशरीफ शहर में कोरोना फैलने का असली वजह खासगंज को ही बताया जा रहा है । कहा जा रहा है कि खासगंज में दुबई से आए युवक ने बिहारशरीफ में लोगों को कोरोना से संक्रमित कर दिया. जिसमें युवक के पिता,भाभी, पत्नी और ससुर भी शामिल हैं. साथ ही एक डॉक्टर को भी संक्रमित कर दिया
इसे भी पढ़िए-रमजान में तरावीह और नमाज घर से करने की अपील
पहले पायदान पर नालंदा
बिहार में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 143 हो गई है . जिसमें सबसे ज्यादा प्रभावित नालंदा जिला है। नालंदा जिला में 31 मरीज हैं. जिसमें मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. जबकि दूसरे नंबर पर सीवान है . वहां 29 मरीज हैं. जिसमें से 17 मरीज ठीक हो चुके हैं
इसे भी पढ़िए-नवादा में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक.. मुर्गे अंडे की दुकानें बंद
किस जिला में कितने मरीज
1. नालंदा- 31
2. सीवान-29
3. मुंगेर- 27
4. पटना- 16
5.बेगुसराय- 9
6. बक्सर- 8
7. गया- 5
8. भागलपुर-5
9. नवादा- 3
10. गोपालगंज- 3
11. वैशाली- 1
12. बांका-1
13. भोजपुर-1
14. रोहतास- 1
15.सारण- 1
16. पूर्वी चंपारण- 1
17. लखीसराय- 1
बिहारशरीफ के कोरोना हॉट स्पॉट सकुनत मोहल्ले की ग्राउंड रिपोर्ट देखिए
बिहारशरीफ के कोरोना हॉट स्पॉट सकुनत मोहल्ले की ग्राउंड रिपोर्ट देखिए
Posted by Nalanda Live on Wednesday, April 22, 2020