नालंदा के सौरभ सुमन बने गया के ADM.. जानिए पूरा डिटेल

0

नालंदा के IAS बेटे सौरभ सुमन यादव ट्रेनिंग पूरा कर अब मातृभूमि की सेवा में जुट गए हैं । सौरभ सुमन यादव को होम कैडर यानि बिहार कैडर मिला है। उन्होंने मसूरी में अपनी ट्रेनिंग पूरी कर ली है।

इसे भी पढ़िए-बिहार को मिले तेजतर्रार 12 युवा IAS अफसर.. जानिए किसकी कहां हुई पोस्टिंग

गया के ADM बने
मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में ट्रेनिंग लेने के बाद सौरभ सुमन यादव को भारत सरकार ने उनके होम कैडर बिहार भेज दिया है । बिहार सरकार ने उन्हें पहली जिम्मेदारी गया की सौंपी है। उन्हें गया का एडीएम बनाया गया है। उन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया है।

इसे भी पढ़िए-क्लर्क का बेटा बना कलेक्टर; IAS बने नालंदा के सौरभ सुमन यादव की सफलता की कहानी

2019 बैच के IAS
सौरभ सुमन यादव नालंदा जिला के सरमेरा प्रखंड के नरसिंहपुर गांव के रहने वाले हैं. सौरभ सुमन यादव ने सिविल सेवा की परीक्षा में 55वां रैंक लाया था। जिसके बाद उनका चयन IAS के लिए हुआ था।

इसे भी पढ़िए-नालंदा का IAS बेटा सौरभ सुमन यादव दिल्ली में सम्मानित

साल 2014 में भी चयनित हुए थे
इससे पहले साल 2014 में भी उन्होंने सिविल सेवा की परीक्षा पास की थी। जिसके बाद उनका चयन इंडियन इंफॉर्मेशन सर्विस के लिए था हुआ था. और वे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे। लेकिन उन्होंने तैयारी जारी रखी और 2019 में 55वां रैंक मिला।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In हमारे हीरो

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…