नाबालिग से रेप के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे नवादा के पूर्व विधायक राजवल्लभ यादव की विरासत को उनकी पत्नी ने संभालेंगी। इसके संकेत नवादा में आयोजित आरजेडी कार्यकर्ता सम्मेलन मिला ।
इसे भी पढ़िए-बलात्कारी विधायक राजबल्लभ यादव को एक और बड़ा झटका
विभा देवी ने संभाला मंच
राजवल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी पहली बार पार्टी के मंच पर आईं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। जिसे लेकर नवादा के सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है कि राजवल्लभ यादव की विरासत उनकी पत्नी विभा देवी संभालेंगी। माना जा रहा है कि विधान सभा उपचुनाव में वे आरजेडी उम्मीदवार के तौर पर वो अपना दावा भी ठोकेंगी। आरजेडी के कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, विधायक प्रकाश वीर भी शामिल थे।
इसे भी पढ़िए-रेपकांड में विधायक राजबल्लभ यादव को कितनी मिली सजा.. जानिए
सजा के बाद गंवानी पड़ी थी कुर्सी
नवादा के पूर्व विधायक राजवल्लभ यादव को नाबालिग से रेप केस में उम्रकैद की सजा होने के बाद विधायकी गंवानी पड़ी थी। इस वजह से नवादा सीट पर लोकसभा चुनाव के साथ ही उपचुनाव भी होंगे।