जयपुर और कोटा में फंसे बिहार के छात्रों, प्रवासी मजदूरों और उनके परिजनों के लिए खुशखबरी है। उन्हें घर वापस लाने के लिए जयपुर से स्पेशल ट्रेन खुलेगी. जो कोटा समेत अन्य शहरों में फंसे बच्चों को लेकर सीधे बिहार के दानापुर स्टेशन पर आएगी.
रात 10 बजे खुलेगी गाड़ी
जयपुर स्टेशन से शुक्रवार की रात 10:00 बजे ट्रेन खुलेगी और अगले दिन यानि शनिवार को दोपहर 12:45 बजे दानापुर पहुंचेगी. जयपुर-दानापुर माइग्रेंट स्पेशल इस गाड़ी का नंबर 09771 है. सीपीआरओ के मुताबिक इस स्पेशल ट्रेन में 24 कोच होंगे, जिसमें 18 स्लीपर क्लास हैं, जबकि 4 सेकंड क्लास कोच. वहीं दो गार्ड बोगी हैं.
इसे भी पढ़िए-रेलवे ने छह स्पेशल ट्रेन चलाने का किया ऐलान.. जानिए, कहां से खुलेगी पटना के लिए ट्रेन
कितने बजे कहां पहुंचेगी ट्रेन
ट्रेन संख्या 09771 जयपुर से रात 10 बजे रवाना होगी
ट्रेन रात 12:40 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी, रात 1 बजे आगरा फोर्ट से रवाना होगी
ट्रेन रात 1:30 बजे टूंडला पहुंचेगी, 1:35 बजे टूंडला से रवाना होगी
ट्रेन शनिवार सुबह 9:10 बजे दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पहुंचेगी, 9:20 बजे रवाना होगी
शनिवार को दोपहर 12:45 बजे ट्रेन दानापुर स्टेशन पहुंचेगी
इसे भी पढ़िए-बिहार के लिए आज किन-किन शहरों से खुलेगी ट्रेन.. जानिए पूरा डिटेल्स
आपको बता दें कि बीच के जितने स्टेशनों पर ट्रेन रुकेगी . वहां सिर्फ स्टाफ बदलेगा. यात्री की एंट्री नहीं होगी. केवल पहले से बैठे मजदूर ही उतर सकेंगे। आपको बता दें इस ट्रेन में 12 लोग सफर कर सकते हैं
ट्रेन की खासियत
1. सिर्फ स्लीपर कोच होंगे ट्रेन में, एसी कोच नहीं होंगे
2. कुल 24 कोच की होगी, जिनमें 18 कोच स्लीपर क्लास के होंगे
3. चार कोच जनरल क्लास और दो एसएलआर कोच होंगे
4. सभी मजदूरों के किराए की राशि राज्य सरकार रेलवे को अदा करेगी
5. ट्रेन में मिडिल बर्थ अलॉट नहीं की जाएगी, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा
6. जिला प्रशासन द्वारा दी गई सूची के यात्री ही ट्रेन में बैठ सकेंगे
इसे भी पढ़िए-दूसरे राज्य में फंसे लोगों को बिहार आने के लिए क्या करना होगा.. जानिए
बिहार वापसी को लेकर बढ़ रहा था दबाव
आपको बता दें कि कोटा में बिहार के हजारों छात्र-छात्राएं लॉकडाउन के कारण फंसे हैं. कोटा में फंसे बिहारी छात्रों वापस बुलाने की मांग लगातार उठ रही थी। इसे लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर था. अब जब छात्र घर पहुंचेंगे तो राहत की सांस लेंगे